*सरदार पटेल जी ने जिस एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश दिया, वह आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है - श्याम शिवहरे, जिलाध्यक्ष*
*राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है - धर्मेन्द्र सिंह, राज्यमंत्री*
*यूनिटी मार्च का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है - राहुल सिंह, सांसद*
*यूनिटी मार्च के संबंध में भाजपा की पत्रकार वार्ता आयोजित हुई*
दमोह - लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले “सरदार @150 यूनिटी मार्च” के संदर्भ में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे, मध्यप्रदेश शासन में संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक एवं धर्मस्य विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी, दमोह संसदीय क्षेत्र सांसद राहुल सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटैल, जिला महामंत्री महेश पटैल, पूर्व जिला महामंत्री गोपाल पटैल, जिला उपाध्यक्ष संजय सेन, जिला मंत्री कपिल शुक्ला, भरत यादव, जिला मीडिया प्रभारी एवं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रिंस जैन, मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र चौरसिया, रमाकांत बाजपेयी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र राठौर मंचासीन रहे।
*सरदार पटेल जी ने जिस एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश दिया, वह आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है*
भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा कि सरदार पटेल जी ने जिस एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश दिया, वह आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके आदर्शों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। "सरदार @150 यूनिटी मार्च’ का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति, संगठन और एकता की भावना को जागृत करना है। यह कार्यक्रम समाज के हर वर्ग को एक सूत्र में पिरोने का माध्यम बनेगा।”
*राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है*
मध्यप्रदेश शासन में संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक एवं धर्मस्व विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है। सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक भारत बनाया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी। इस अभियान के जरिए युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के आदर्श अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
*यूनिटी मार्च का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है*
दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, माय भारत के माध्यम से विकसित भारत पदयात्राएँ आयोजित कर रहा है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। इसमें युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक सभी मिलकर देश के इतिहास को याद करते हैं और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हैं। खासकर अमृत पीढ़ी यानी आज के युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी पहल के तहत, 6 अक्टूबर 2025 को मंत्रालय ने Sardar@150 यूनिटी मार्च की शुरुआत की। यह भारत सरकार और माय भारत की पहल है, जो लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है।
डिजिटल चरण की शुरुआत
6 अक्टूबर को माननीय केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खोल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जी ने इस अभियान का डिजिटल शुभारंभ माय भारत पोर्टल पर किया। इस चरण में सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन और Sardar@150 Young लीडर्स प्रोग्राम शामिल हैं। इस दौरान सरदार@150 यंग लीडर्स प्रोग्राम के 150 विजेताओं को राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होने का मौका मिलेगा। अभियान के चरण में जिला स्तरीय पदयात्राएँ (31 अक्टूबर 25 नवंबर 2025), राष्ट्रीय पदयात्रा (26 नवंबर 6 दिसंबर 2025) होगी। हर संसदीय क्षेत्र के सभी जिलों में 3 दिन तक 8-10 किमी लंबी पदयात्रा होगी। दमोह संसदीय क्षेत्र में अक्टूबर से अक्टूबर तक ग्राम जेरठ से फसिया नाला (नरसिंहगढ़) कुल 13.5 किलोमीटर पदयात्रा आयोजित होगी। जो जेरठ, पिपरिया चंद, त्रिमूड़ा, धोराज, बलखंडन माता (चकेरी के पुल होकर), किशुनगंज से होते हुए फसिया नाला (घनश्याम गार्डन समापन) में संपन्न होगी। अन्य पदयात्राएं संसदीय क्षेत्र दमोह के विभिन्न स्थानों से आयोजित की जायेगी पदयात्रा से पहले स्कूल, कॉलेजों में अलग-अलग प्री ईवेंट गतिविधियां, जैसे कि निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल जी के जीवन पर संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक का आयोजन होगा। इसके साथ ही युवाओं के बीच नशामुक्त भारत शपथ, संस्थानों में स्वदेशी मेलों का आयोजन, "गर्व से स्वदेशी" संकल्प भी दिलवाए जाएंगे। इस दौरान योग एवं हेल्थ शिविरों के साथ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का भी आयोजन होगा।
अभियान संयोजक एवं जिला महामंत्री महेश पटेल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित यूनिटी मार्च हम सभी के लिए एक माध्यम है समाज में एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए।
जिला मीडिया प्रभारी प्रिंस जैन ने सभी पत्रकार बंधुओं को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी 150 की जयंती के अवसर पर आयोजित यूनिटी मार्च में समाज का प्रत्येक वर्ग, समुदाय, नारीशक्ति, एवं युवा शक्ति सम्मिलित हो यही कार्यक्रम की सार्थकता होगी।
पत्रकार वार्ता का संचालन एवं प्रस्तावना अभियान संयोजक जिला महामंत्री महेश पटेल किया एवं आभार प्रकट जिला मीडिया प्रभारी प्रिंस जैन ने किया।
पत्रकार वार्ता के उपरांत सभी अतिथियों ने सहभोज में सम्मिलित होकर आपसी एकता और सौहार्द का संदेश दिया।