भाजपा की सांसद खेल महोत्सव 2025 की मैराथन दौड़ की तैयारियों पर बैठक आयोजित
दमोह। आगामी सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ की तैयारियों को लेकर आज भाजपा जिला कार्यालय दमोह में जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे के मार्गदर्शन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, प्रतिभागियों के पंजीयन, आयोजन की व्यवस्थाओं तथा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मैराथन दौड़ का आयोजन 16 नवम्बर 2025, प्रातः 7 बजे से भाजपा कार्यालय दमोह से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियाँ सुनिश्चित करते हुए आयोजन को भव्य एवं सफल बनाने का संकल्प लिया।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री श्याम शिवहरे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि “सांसद खेल महोत्सव युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करने का एक उत्कृष्ट अवसर है। भाजपा कार्यकर्ता संगठन की भावना के साथ इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग देंगे।”
बैठक में जिला महामंत्री रामेश्वर चौधरी, महेश पटेल, जिला उपाध्यक्ष संजय सेन, अमित बजाज, संजय यादव, मनीष तिवारी, राघवेंद्र सिंह परिहार, पूर्व जिला महामंत्री सतीश तिवारी, गोपाल पटेल, जिला मंत्री भरत यादव, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल, जिला कार्यालय मंत्री देवकीनंदन पटेल, सह कार्यालय मंत्री दिलीप चौरसिया, जिला मीडिया प्रभारी प्रिंस जैन, आई टी सेल संयोजक रिंकू गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चौरसिया, रमाकांत वाजपेई, दान सिंह, अनुपम सोनी नृपेन्द्र सिंह, सिकंदर खरारे, शैलेष पटेल, दीपक मिश्रा, महेंद्र राठौर, अरविंद सिंह, राजू नामदेव, राजुल चौरहा, प्रियंक सिंह, शिवेंद्र तिवारी, विधान पारासर, वैभव पटेल, सृजन असाटी, बृजेश गर्ग, कृष्णा पटेल, वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं पार्टी सदस्यों ने भाग लेकर देशभक्ति का उत्साह प्रदर्शित किया। सभी ने संकल्प लिया कि वे राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय योगदान देते रहेंगे।