बाल्टी में डूबने से मौत : 9 माह के मासूम की बाल्टी में डूबने से मौत
Jankranti Express
Thu, Jun 26, 2025
बाल्टी में डूबने से 9 माह के मासूम की मौत
दमोह.पानी में डूबने से 9 माह के मासूम की दर्दनाक मौत हो जाने का घटना क्रम सामने आया है. जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सिंगपुर निवासी देवी सिंह ठाकुर का पुत्र 9 माह का लक्ष्य घर में खेलते- खेलते 20 लीटर की रखी बाल्टी में गिर गया. जहां परिजनों द्वारा तत्काल ही बाल्टी से निकलकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,लेकिन मासूम की जान नहीं बच सकी. ड्यूटी रत डॉक्टर ने चेकअप घोषित कर दिया.गुरुवार सुबह थाना दमोह देहात से प्रधान आरक्षक लखन राय ने पहुंच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर मर्ग कायम कर जांचमें लिया है.
Tags :
mp
MP
विज्ञापन
विज्ञापन