"शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते कदम " : जबेरा विधानसभा को उपस्वास्थ्य एवं सेकेंडरी स्कूल की मिली सौगात मंत्री ने किया लोकार्पण
Jankranti Express
Thu, Dec 11, 2025
जबेरा विधानसभा को उपस्वास्थ्य एवं सेकेंडरी स्कूल की मिली सौगात मंत्री ने किया लोकार्पण
"शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते कदम "
जबेरा विधानसभा में निरंतर विकास कार्य किये जा रहे जिनके भूमिपूजन एवं लोकार्पण स्थानीय विधायक एवं मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी कर रहे हैं इसी कड़ी में मंडल बनवार के ग्राम घटेरा में 65 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित उपस्वास्थ्य एवं हाई स्कूल को हाई सेकेंडरी स्कूल के रूप में उन्नयन किया गया।

मंत्री श्री लोधी ने कहा कि पहले इस स्कूल में 10 वीं कक्षा तक ही शिक्षा दी जाती थी लेकिन अब 12वीं तक की कक्षाएं संचालित होगी जिससे कि लगभग 10 ग्रामों के छात्र-छात्राओं को शिक्षा रूपी वरदान प्राप्त होगा।
इस स्कूल के भवन को 1.08 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें भवन निर्माण,खेल मैदान, आईसीटी लेब सहित विभिन्न निर्माण कार्य किये जायेगा।इस स्कूल में पहले छ: शिक्षक हुआ करते थे लेकिन अब यहां पर 25 शिक्षकों की पदस्थापना कराई गई है।जिससे बच्चे शिक्षा के साथ खेलकूद एवं अपने सपनों को साकार करने के लिए अध्ययन करेंगे।
65 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया है।
इस बहुप्रतीक्षित मांग को पूर्ण करते हुए आज मुझे बड़ी प्रसन्नता हुई है।
निश्चित ही केन्द्र के निर्माण से ग्राम वासियों सहित अन्य ग्रामों के लोगों को भी स्वास्थ संबंधी लाभ प्राप्त होंगे। जहां लोगों को पहले बनवार उपचार हेतु जाना पड़ता था लेकिन अब ग्राम में ही लोग अपना उपचार करा सकेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष श्री रिंकू जैन जी सरपंच श्री राघवेंद्र सिंह जी, वरिष्ठ नेता नर्मदा राय जी, उमाशंकर शास्त्री जी, गुड्डा जैन जी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण,शिक्षकगण एवं प्यारे प्यारे बच्चों की उपस्थिति रही।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन