अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन मौजूद रहे मंत्री धर्मेंद्र सिंह : रानी अवंतीबाई लोधी परिसर नोहटा में एनपीएल टू नोहटा प्रीमियर लीग प्लास्टिक बॉल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ
Jankranti Express
Mon, Nov 17, 2025
अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन मौजूद रहे मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी
दमोह जिले की विधानसभा जबेरा अंतर्गत रानी अवंतीबाई लोधी परिसर नोहटा में एनपीएल टू नोहटा प्रीमियर लीग प्लास्टिक बॉल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ स्थानीय विधायक एवं मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के नेतृत्व में एवं उनके अनुज नितेन्द्र सिंह लोधी के संरक्षक में इस टूर्नामेंट का संचालन किया गया।
जिसमें आईपीएल की तर्ज पर आंक्शन के माध्यम से ओनर ने खिलाड़ियों को अपनी अपनी टीम में शामिल किया।

टीम डीएसएल के ओनर भाईसाहब पटेल,सत्या वांरियर्स के सत्येंद्र सिंह,बजरंग ब्लास्टर के दिनेश कर्ण,सांई इलेवन के सूरज राय,हंसी हंटर्स के परषोत्तम राय,पुलिस इलेवन के राहुल जैन,के.के डेंजर के प्रमोद यादव, के.के रॉयल्स के सद्दाम खान,सलमान इलेवन के सामान खान,भूपेश इलेवन के भूपेश गंधर्व, साइनिंग मून के लकी जैन,यूएसके पीयूष जैन, व्यापारी इलेवन के कमलेश सोनी,पंचायत के भाव सिंह लोधी, सरपंच के भोजराज जैन,दीपेश डेविल्स दश्शू नामदेव,फेयरलेस फाल्कोन्स राज यादव,नोहलेश्वर वॉरियर्स सुधीर सिंह,एस एस के रॉयल चैलेंजर्स शहंशाह खान, किसान इलेवन हेमराज सिंह,ज्योति एनर्जी अभिषेक राय, नितिन ईगल्स नितिन राय, एमपीईबी के संतोष अठ्या,यश राइजिंग स्टार के यश राय,के ओनर रहे।

इस टूर्नामेंट का शुभारंभ 02 नवंबर 2025 से किया गया था जिसमें एक टीम में 9 खिलाड़ियों का खिलाया गया एवं 8 ओवरों का मैच खेला गया सेमीफाइनल और फाइनल मैच 10 ओवर का खेला गया।

खिताबी मुकाबले में सलमान इलेवन ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी का करने का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवर में 155 रन बनाए स्कोर का पीछा करने उतरी हंसी हंटर ने 156 रन बनाकर लक्ष्य को 9.2 ओवर में हासिल कर विजेता बनी। मैन ऑफ द मैच राज साहू बने जिन्होंने 26 गेंदों पर 73 रन की नाबाद पारी खेली।
मैंन आंटी द सीरीज मनोज यादव रहे।

संरक्षक नितेंद्र सिंह कहां कि हम युवाओं को निरंतर जबेरा विधानसभा के खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में मंच प्रदान कर रहे हैं और इस टूर्नामेंट में स्पान्सर IDBI बैंक एवं सौजन्य आरभ्य सोशल वेलफेयर सोसायटी वेलफेयर रही और हमारे सभी युवा साथियों ने मेहनत कर टूर्नामेंट को सफल बनाया और एक दिन पूर्व ही अंतराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर विश्व कप विजेता सुश्री क्रांति गौड़ जी का भी आगमन हुआ था।
इस टूर्नामेंट में विशेष सहयोग मैनेजर निखिल लोधी कांमेटेटर पीटर पिंटू रैकवार,रत्नेश सिंह लोधी,टेंट रवि विश्वकर्मा,कैमरा गनेश नामदेव,पेंटर राजू विश्वकर्मा,शैलू जैन,उमेश यादव,दिन रोहित,पुलिस प्रशासन सहित अन्य जनों ने सहयोग दिया।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन