: अजब धाम पँहुचे केबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल,जै जै सरकार वार्षिक महोत्सव धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए
admin
Fri, Feb 21, 2025
*पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल अजब धाम पँहुचे*
फरवरी की रात्रि 11.30 बजे से 02 मार्च तक मदिरा दुकान
फतेहपुर में शुष्क दिवस घोषित
दमोह : 21 फरवरी 2025
श्री देव रामकौनर सरकार मंदिर अजबधाम तहसील बटियागढ, दमोह में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानमय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन में श्रध्दालुओं का जन समूह बड़ी संख्या में एकत्रित होगा।
इस हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने आबकारी अधिनियम के अनुसार प्रशासकीय तथा लोकहित को दृष्टिगत रखते हुये तथा लोक शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु 28 फरवरी 2025 की रात्रि 11.30 बजे से 02 मार्च 2025 दिन रविवार को संपूर्ण दिवस तक मदिरा दुकान फतेहपुर को बंद रखते हुए, ग्राम फतेहपुर, तहसील बटियागढ़ में शुष्क दिवस घोषित किया है। उक्त अवधि में फतेहपुर की भौगोलिक सीमा के अंतर्गत मदिरा का क्रय-विक्रय एवं परिवहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
*अजब धाम*
अजब धाम पँहुचे केबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल,जै जै सरकार वार्षिक महोत्सव धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए
मप्र सरकार में पंचायत एवम ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल बटियागढ़ ब्लाक के प्रसिद्ध अजब धाम पँहुचे और जै जै सरकार वार्षिक महोत्सव में शामिल हुए, मंत्री प्रह्लाद पटेल ने देव श्री रामकौमार जी शाला में श्रीराम जी और हाना श्री जै जै सरकार के दर्शन किये और छोटे सरकार से आशीर्वाद लिया और भेंट कर धार्मिक कार्यक्रम के सम्बंध में चर्चा की
इस हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने आबकारी अधिनियम के अनुसार प्रशासकीय तथा लोकहित को दृष्टिगत रखते हुये तथा लोक शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु 28 फरवरी 2025 की रात्रि 11.30 बजे से 02 मार्च 2025 दिन रविवार को संपूर्ण दिवस तक मदिरा दुकान फतेहपुर को बंद रखते हुए, ग्राम फतेहपुर, तहसील बटियागढ़ में शुष्क दिवस घोषित किया है। उक्त अवधि में फतेहपुर की भौगोलिक सीमा के अंतर्गत मदिरा का क्रय-विक्रय एवं परिवहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
*अजब धाम*
अजब धाम पँहुचे केबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल,जै जै सरकार वार्षिक महोत्सव धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए
मप्र सरकार में पंचायत एवम ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल बटियागढ़ ब्लाक के प्रसिद्ध अजब धाम पँहुचे और जै जै सरकार वार्षिक महोत्सव में शामिल हुए, मंत्री प्रह्लाद पटेल ने देव श्री रामकौमार जी शाला में श्रीराम जी और हाना श्री जै जै सरकार के दर्शन किये और छोटे सरकार से आशीर्वाद लिया और भेंट कर धार्मिक कार्यक्रम के सम्बंध में चर्चा कीTags :
विज्ञापन
विज्ञापन