: *जिले के प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने किया ध्वजारोहण एवं ली परेड की सलामी*
Thu, Aug 15, 2024
*जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वॉं स्वतंत्रता दिवस*
*जिले के प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने किया ध्वजारोहण एवं ली परेड की सलामी*
जिले में 78वॉं स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम खंडवा के पुलिस लाईन ग्राउण्ड में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय के साथ परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लोधी ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। इस दौरान उन्होंने लोकतंत्र सैनानी का शॉल श्रीफल और फूलमाला से सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े।
आज आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में आयोजित आकर्षक परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री अरविंद दांगी ने किया। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरूस्कृत व सम्मानित किया गया। सीनियर वर्ग में परेड में प्रथम पुरूस्कार बॉयज़ एस.एन. कॉलेज के एनसीसी दल को, द्वितीय पुरूस्कार होमगार्ड के दल को तथा तृतीय पुरूस्कार विशेष सशस्त्र बल एस.ए.एफ के प्लाटून को दिया
गया। जूनियर वर्ग में प्रथम पुरूस्कार सोफिया कान्वेंट स्कूल बॉयज को, द्वितीय पुरूस्कार शौर्य दल को तथा तृतीय पुरूस्कार सोफिया कान्वेंट स्कूल गाइड को दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरूस्कार पी.एम. श्री उ.मा. विद्यालय की प्रस्तुति को, द्वितीय पुरूस्कार होली स्प्रिट कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों की प्रस्तुति को तथा तृतीय पुरूस्कार सेंट जोन्स कॉन्वेट हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों की प्रस्तुति को दिया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक श्रीमती कंचन तनवे, महापौर श्रीमती अमृता यादव, पूर्व विधायक श्री देवेंद्र वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी वानखेड़े सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, न्यायाधीशगण व अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी व नगरवासी भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोशी ने किया।
*जिले के प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने छैगांवदेवी में विद्यार्थियों के साथ किया मध्यान्ह भोजन*
खण्डवा 15 अगस्त, 2024 - स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य शासन के निर्देष अनुसार सभी विद्यालयों में खीर, पुड़ी, लड्डू जैसे व्यंजन विद्यार्थियों को मध्याहन भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत आज परोसे गए। इसी क्रम में संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने ग्राम छैगांवदेवी के शासकीय स्कूल में वहां के विद्यार्थियों के साथ बैठकर भोजन किया।
इस दौरान क्षेत्रीय सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, पंधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे, खण्डवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे, महापौर श्रीमती अमृता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी वानखेड़े, कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे।
*जिले के प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने छैगांवमाखन में किया उप तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण*
खण्डवा 15 अगस्त, 2024 - संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने गुरूवार को छैगांवमाखन में 124 लाख रूपये लागत से निर्मित उप तहसील (टप्पा) कार्यालय भवन का लोकार्पण फीता काटकर किया।इस दौरानउन्होंने संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दी और अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमारे देश के वीर हंसते-हंसते फाँसी के फन्दे पर झूल गये ऐसे अमर शहीदों को मैं प्रणाम करता हूँ। प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने कहा कि यह उन्हीं का त्याग और तपोबल है, जिसके कारण आज हम स्वतंत्र हवा में सांस ले पा रहे है। उन्होंने आज की युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में अधिक जानकारी रखने के लिए कहा, जिससे उन्हें प्रेरणा मिले।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने स्वत्रंता सेनानी खुदीराम बोस, अशफाक उल्लाह खान, राजेन्द्र लाहिड़ी, रामप्रसाद बिस्मिल एवं चंद्रशेखर आजाद के जीवन के बारे में बताया और कहा कि आजादी के लिए कैसे इन वीर शहीदों ने संर्घष किया और हमें आजादी दिलाई, इसे हमें भूलना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि हम शहीदों को याद करके गौरवान्वित महसूस करें। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर तथा कन्या पूजन कर किया गया। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
इस दौरान सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, खण्डवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे, पंधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, महापौर श्रीमती अमृता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी वानखेड़े, कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे।
कार्यक्रम में सम्पूर्णता अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं एन.आर.एल.एम. द्वारा शिविर आयोजित कर ग्रामीणजनों को अपनी अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा।
: 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम के सभी स्कूलों में ध्वजारोहड़ किया गया
Thu, Aug 15, 2024
78 वे स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम के सभी स्कूलों में ध्वजारोहड़ किया गया
ग्राम नरसिंहगढ़ में आज 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस पर ग्राम के सरपंच ने ध्वजारोहड़ किया एवं ग्राम के हाई स्कूल में ध्वजारोहड़ के साथ संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई
जिसमें स्कूल के समस्त छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रस्तुती दी और समस्त स्टाफ के दौरा सभी अथिति का स्वागत किया गया
ग्राम नरसिंहगढ़ के सरपंच श्रीमती अनुजा राजेंद्र विदोलिया,जनपद सदस्य ललती संतोष मोदी,माया पटेल, पुलिस चौकी प्रभारी ,ग्राम के समस्त गणमान्य जन एवं समस्त स्कूल स्टाफ ओर छात्र छात्राओं की उपस्तिथि रही
: छात्रवृत्ति योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
Wed, Jul 10, 2024
छात्रवृत्ति योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
*छतरपुर** - शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय, बम्हौरी, छतरपुर, म.प्र. के वैद्य प्रभारी डॉ. देवेन्द्र जैन ने बताया कि बीड़ी, चूना पत्थर एवं डोलोमाइट व लौह-मैंगनीज, क्रोम अयस्क खदान श्रमिकों के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत पुत्र-पुत्रियों को वित्तीय सहायता योजनांतर्गत कक्षा एक से उच्च शिक्षा ग्रहण करने पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। यह राशि एक हजार से पच्चीस हजार रुपए तक स्वीकृत होती है।
डॉ. जैन ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य खदान श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा में प्रोत्साहन देना और उनके आर्थिक बोझ को कम करना है। इस योजना के तहत, सभी पात्र छात्र-छात्राओं के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 जून 2024 से शुरू हो चुकी है। प्री-मेट्रिक के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 और पोस्ट-मेट्रिक के लिए 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।उन्होंने यह भी बताया कि आवेदन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए सभी निर्देश और जानकारी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उपलब्ध है। आवेदन करते समय छात्र-छात्राओं को आवश्यक दस्तावेजों जैसे जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि की प्रतियाँ अपलोड करनी होगी।डॉ. जैन ने सभी पात्र विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे समय पर आवेदन करें और इस योजना का अधिकतम लाभ उठाएं।