: *रिटायर्ड कर्मचारियो व छोटे बच्चो एवम महिलाओं ने किया पौधारोपण*
Thu, Jul 11, 2024
*रिटायर्ड कर्मचारियो व छोटे बच्चो एवम महिलाओं ने किया पौधारोपण*
सिविल सोसाइटी, मदद फाउंडेशन, एवम मिशन ग्रीन दमोह के सहयोग से सिविल 7 कर्मचारी आवास स्थित पार्क मे पौधारोपण किया गया ।
यहां गडडे एवं विकसित पौधे मिशन ग्रीन दमोह के सहयोग से उपलब्ध करवाये गये ।
पौधारोपण करने मे वरिष्ठ समाज सेवी संतोष भारती, रिटायर्ड कर्मचारी के एल राय ,ललित चौबे,अनिल जैन महिला एवम बल विकास अधिकारी,एस. पी विश्वकर्मा, कैलाश सोनी,आकाश तिवारी, धर्मेन्द्र रजक,रवि डिमहा,सिविल सोसाइटी से बेबाक राय,राममनोहर कुर्मी ,डेलन सिंह गौर,जिततु रेडियम,बबलू राय,अखिलेश श्रीवास्तव, पंकज सेन, आशीष जॉनसन,आकांक्षा श्रीवास्तव,मदद फाउंडेशन से आशीष शर्मा,मयंक वाधवा,नीलेश सिंघई, डी के रोहित,प्रिंस जैन युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष, रमाकांत मिश्रा आदि ने उपस्थित रहकर सहभगिता की।
: पंचायत एवं ग्रामीण तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जारारुधाम गौ अभ्यारण्य बटियागढ़ में किया पौध रोपण
Thu, Jul 11, 2024
एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जारारुधाम गौ अभ्यारण्य बटियागढ़ में किया पौध रोपण
इस अवसर पर सांसद दमोह श्री सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पटेल, हटा विधायक श्रीमती खटीक, प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण,
विभिन्न समाज सेवी संगठन, स्वयं सेवी संस्थाए, आमजनों ने भी अपनी सहभागिता निभाई
इस दौरान यहाँ लगभग 10 हजार पौधे रोपित किये